हिंदी अधिकारी तथा हिंदी टाइपिस्ट सह अनुवादक पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं

You are here

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद , नई दिल्ली में निम्नलिखित पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं :

क्र. सं.

पद का नाम

रिक्तियों की संख्या

भर्ती प्रक्रिया

वेतन

1

हिन्दी (राजभाषा) अधिकारी

01

संविदा पर

₹ 60000/- (प्रतिमाह निर्धारित)

2

हिन्दी टाइपिस्ट सह अनुवादक

01

संविदा पर

₹ 45000/- (प्रतिमाह निर्धारित)

 

नोट :

1. रिक्तियों की संख्या बढ़ाई / घटाई जा सकती है।

2. उम्मीदवारों को केवल भा.सा.वि.अ.प. की वेबसाईट https://app.icssr.org/user-login के माध्यम से आवेदन करना है। किसी भी अन्य प्रकार से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

3. पूर्ण आवेदन दिनांक 25 नवंबर 2023 को सांय 06:00 बजे तक ऑनलाइन जमा किए जा सकते हैं।

 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के निर्देश:

1. उम्मीदवारों के पास एक वैद्य व्यक्तिगत ई-मेल आई.डी. और मोबाईल नंबर होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति के साथ ई-मेल आई.डी. / लॉग इन क्रेडेंशियल साझा ना करें / उल्लेख ना करें। इस भर्ती के दौरान ई-मेल आई.डी. एवं मोबाईल दोनों को सक्रिय रखा जाना चाहिए। सभी योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार इत्यादि के लिए ई-मेल या एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

2. ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूरा विवरण सावधानीपूर्वक भरें। आवेदन पत्र में दिए गए निर्देशानुसार नवीनतम फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन कर के उचित स्थान पर अपलोड करें और उसे ऑनलाइन सबमिट करें। आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने पर लॉग इन आई.डी. और पासवर्ड उत्पन्न होगा और स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए अपनी लॉग इन आई.डी. और पासवर्ड नोट कर लें।

3. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन का प्रिन्ट आउट लेके रखें, एक हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाएं और इसे रिकार्ड के लिए अपने पास रखें एवं इसे भा.सा.वि.अ.प. या किसी अन्य पते पर ना भेजें। फोटो चिपकाए गए आवेदन का प्रिन्ट आउट साक्षात्कार के समय दस्तावेज सत्यापन के दौरान जमा करवाना होगा।